नई दिल्ली। घातक कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन 4.0 पर केंद्र सरकार के बाद दिल्ली सरकार ने भी अपने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। दिल्ली सरकार ने ट्रांसपोर्ट समेत बाकी कई चीजों को छूट दी है जिस पर विपक्ष सवाल उठा रहा है। भाजपा सांसद गौतम गंभीर और विजय गोयल ने इसे गलत फैसला बताया है। गंभीर ने कहा कि यह दिल्ली का डेथ वॉरंट साबित हो सकता है। वहीं विजय गोयल ने कहा कि इससे कहीं दिल्ली वुहान न बन जाए। इन दोनों के अलावा कई ट्विटर यूजर्स ने भी इस फैसले पर सवला उठाए। पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने लिखा, ‘लगभग पूरी दिल्ली को एकदम खोल देना दिल्लीवालों का डेथ वॉरंट साबित हो सकता है। मैं दिल्ली सरकार से गुजारिश करता हूं कि इस फैसले पर बार-बार सोचें। एक गलत कदम और सब खत्म हो जाएगा।’
Related Posts