कस्बा बंकी में फैली गंदगी व लापरवाही की वजह से फैल सकता है संक्रमण

सिटी रिपोर्टर-एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स

सफाईकर्मी नहीं आते है समय पर, वार्डों में गंदगी का अम्बार सूचना के बाद भी नही जागते हैं जिम्मेदार

बाराबंकी। नगर पंचायत कस्बा बंकी के वार्ड संख्या-2 (दक्षिण टोला) के सभासद प्रतिनिधि विनय गुप्ता ने लगाया अधिशाषी अधिकारी पर गंभीर आरोप। जिसका वीडियो भी वायरल किया दिनांक 12.05.2020 को जयपुर से आया एखलाक पुत्र सईद के बारे में अधिशासी अधिकारी को व्यक्तिगत मिलकर बताया तथा वार्ड के सेनिटाइज कराने व साफ सफाई के बारे में कहा तो उन्होंने कोई उचित कदम नहीं उठाया तब सभासद प्रतिनिधि ने अपने अथक प्रयास से वार्ड की निगरानी करते हुए एन0एम0 को बुलाकर चेकअप करवाया तथा स्थानीय लेखपाल को सूचना दी जिस पर लेखपाल ने एखलाक की जांच के लिए उसको बाबा गुरूकुल स्कूल, गोण्डा-बहराइच, बाराबंकी ले गये वहां जांच कराई और वापस उसको अपने घर भेज दिया। दिनांक 20.05.2020 को उक्त एखलाक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई तब से अधिशाषी अधिकारी के हाथ पाव फूल गये हैं और सभासद प्रतिनिधि से कह रहे हैं कि हमारी लापरवाही को प्रशासन व जनता में उजागर न करो। इसके लिए दबाव भी बना रहे हैं।

सभासद प्रतिनिधि ने जब इस सम्बंध में कई पत्रकारों को सूचना दी तब खबर प्रकाशित होने के बाद अधिशासी अधिकारी आक्रोशित गये और कहने लगे ज्यादा मामले को तूल मत दो अन्यथा तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा। और उन्होंने सभासद प्रतिनिधि से कहा कि हम तुम्हारे बारे में प्रशासन में सूचना देंगे कि तुम संक्रमित व्यक्ति के घर के अन्दर गये थे और इसी बात पर तुमको तुम्हारे घर में ही क्वारंटीन करवा देंगे तुम मेरे बारे में कोई जानकारी किसी को भी नहीं दे पाओगे। वीडियो वायरल करते हुए सभासद प्रतिनिधि ने कहा कि ई0ओ0 साहब अपने को बचाने के लिए षड़यंत्र रच रहे हैं ताकि सभासद प्रतिनिधि हमारी लापरवाही की शिकायत उच्च स्तर के अधिकारियों से न कर पाये और हम अपनी लापरवाही को छुपा लें। जबकि सभासद प्रतिनधि के संक्रमित व्यक्ति के घर में जाने का कोई भी साक्ष्य भी नहीं है।
जबकि सभासद प्रतिनिधि द्वारा एसडीएम साहब से बात हुई एसडीएम साहब को बताया कि वह आदमी बाहर घूम रहा है एसडीएम साहब ने कहा कि एक एप्लीकेशन लिख कर दे दीजिए उसके नाम फिर मुकदमा दर्ज करवा दँू लेकिन कोई ई0ओ0 साहब ने आगे की कार्यवाही नहीं की। मालूम हो कि उक्त मोहल्ले में सभासद प्रतिनिधि की जागरूरता से दिनांक 23.04.2020 को अन्य प्रांत से आये 7 व्यक्तियों की जांच करवाई तथा जिला प्रशासन को समय रहते सूचना दी। व्यक्तिगत स्तर पर मोहल्ले वालों को जागरूक किया तथा सेनिटाइजेशन करवा जिससे काफी शांतिपूर्ण तरीके से कस्बा वासी रहे सकें। इस सम्बंध में न्यूज चैनलों पर खबर भी प्रकाशित हुई थी।

Eo राममूर्ति अधिशासी अधिकारी बंटी नगर पंचायत Eo राममूर्ति अधिशासी अधिकारी बंटी नगर पंचायत

इस सम्बंध में जब हमारे संवाददाता ने ई0ओ0 साहब ने उक्त वायरल वीडियो के सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है, हमने संक्रमित व्यक्ति को हिन्द अस्पताल भेज दिया गया है तथा उसके परिवार के सभी लोगों की जांच चल रही है।

सिटी रिपोर्टर-एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स

Don`t copy text!