वट सावित्री पूजा पर पति को बरगद के पौधे सौंपे

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बाराबंकी। ग्रीन गैंग की हरियाली मुहिम के तहत जुड़े पर्यावरण सैनिक पत्नियों ने वट सावित्री पूजा व्रत पर अपने अपने पतियों को बरगद की पौध भेंट कर उनके दीर्घायु होने की कामना की। लॉक डाउन के चलते अधिकांश महिलाओं ने घर पर बरगद की टहनी की पूजा की है, वहीं पर्यावरण सेना से जुड़ी महिलाओं में छूलिहा पुरवा मसौली निवासी ग्रीन गैंग कोऑर्डिनेटर रजत बहादुर वर्मा की पत्नी श्रीमती पूजा वर्मा, सिद्धौर कोऑर्डिनेटर नीता वर्मा  केसरीपुर निवासी पर्यावरण सैनिक संध्या ने हजारा बाग निवासी आँखें फॉउन्डेशन के अध्यक्ष सदानन्द की पत्नी नीता ने गमलें में रोपित बरगद पौध की पूजा कर अपने अपने पतियों को भेंट किया। सभी ने ये बरगद पौध गमले से निकालकर बरसात शुरू होते ही गांव के बाहर रोपित करने का संकल्प लिया है। सनद रहे कि बीते वर्ष भी ग्रीन गैंग ने बरगद पीपल के पौध रोपण का अभियान चलाया था जिसकी शुरुआत ग्रीन गैंग कोऑर्डिनेटर रजत बहादुर के शादी के मौके पर की गयी थी जिसमें रजत बहादुर दम्पति ने  घर मे पैर रखने से पहले द्वार पर वृक्षारोपण करके  समाज को बड़ा संदेश दिया था।

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

Don`t copy text!