छठे दिन भी जारी रहा जलांचल प्रगति पथ संस्थान का सराहनीय काय्र

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। लाॅकडाउन फेज-चार के छठे दिन शनिवार को जलांचल प्रगति पथ संस्थान द्वारा लगातार सांझी रसोई का संचालन किया जा रहा है। राजकीय बालिका इंटर कालेज में जलांचल प्रगति पथ संस्थान द्वारा संचालित सांझी रसोई के सौजन्य से नगर के आसपास के गरीबों व जरूरतमंदों तथा बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों को भोजन कराया गया। इस मिशन में डॉ मोहम्मद अनीस हड्डी हॉस्पिटल बस्ती और डॉ मो तैय्यब प्रेम बिनोद फाउंडेशन लखनऊ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। विगत एक माह से जनपद के विभिन्न स्थानों पर भंडारा कार्यक्रम के क्रम में प्रवासी मजदूर ट्रेनों व अन्य यातायात के साधनों से बाराबंकी क्षेत्र से गुजर रहे है उन्हें जलांचल प्रगति पथ संस्थान की टीम खाना मुहैया करा रही है। इस संबंध में जलांचल प्रगति पथ संस्थान के जिलाध्यक्ष व समाजसेवी दिनेश कुमार निषाद ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन के लिए हो रही परेशानियों को देखते हुए उनकी ओर से लगभग रोज विभिन्न प्रकार के पकवान बांटे जाते हैं। इस क्रम में आज लगभग छः सौ लोगों को दोपहर में भोजन कराया गया। इसमें काफी संख्या में विभिन्न जगहों से आए प्रवासी मजदूर भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि जब तक प्रवासी यात्री चलते रहेंगे तब तक यह भंडारा चलता रहेगा हमारा उद्देश्य कोई भी व्यक्ति भूख से पीड़ित ना हो भूखा न सोये। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करते हुए बाराबंकी स्टेशन व बस स्टेशन पर विभिन्न राज्यों से पहुंचने वाले प्रवासी मजदूर को भोजन कराया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश निषाद, अंगद कुमार कश्यप, अनिल कुमार कश्यप, राम किशन कश्यप, गया प्रसाद धुरिया, मुन्ना लाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

 

Don`t copy text!