हजारों जरूरतमंदों प्रवासी मजदूरों को इफ्को ने कराया भोजन

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

बाराबंकी। कोरोना वायरस संकट से राष्ट्र व्यापी लड़ाई में देश की शीर्ष सहकारी संस्था इफ्को द्वारा जरूरतमंदो को लगातार भोजन-पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।इफ्को के प्रबन्ध निदेशक उदय शंकर अवस्थी के निर्देशानुसार तथा विपणन निदेशक योगेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में तथा राज्य विपणन प्रबन्धक अभिमन्यु राय की देखरेख में विगत सात दिवसों में हजारों जरूरतमंदों प्रवासी मजदूरों को इफ्को की ओर से भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया गया। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी बैंक बाराबंकी के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार वर्मा की सकारात्मक व जनसेवा-भाव से ओत-प्रोत  सोच के परिणामस्वरूप लॉकडाउन के दौरान झुग्गी-झोपडी में रहने वाले तथा रोज कमाने खाने वाले लोग जिनके समक्ष अचानक परिवार सहित भूखों मरने की परिस्थिति उत्पन्न हो गयी थी। ऐसे लोगो को भोजन-पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर अपने सहयोगियों व सहकारी बैंक कार्मिकों व अन्य सहकारी बन्धुओं के परस्पर सहयोग से बैंक अध्यक्ष महोदय द्वारा विगत 28 मार्च को ष्सहकारी सामुदायिक रसोई-बाराबंकी की स्थापना कर नियमित रूप से लगभग चार सौ से आठ सौ लोगो को प्रतिदिन भोजन-पानी पहुंचाने का कार्य किया गया। इस कार्य को विगत 20 मई को विराम देना था, वही दूसरी ओर इफ्को के विपणन निदेशक योगेन्द्र कुमार और राज्य विपणन प्रबन्धक अभिमन्यु राय द्वारा इफ्को के प्रबन्ध निदेशक उदारमना उदय शंकर अवस्थी द्वारा सहकारी सामुदायिक रसोई-बाराबंकी की मुहिम को आगे बढ़ाने और तत्सम्बन्धी समस्त व्यय भार इफ्को द्वारा वहन करने के निर्णय से अवगत कराने के फलस्वरूप इस पॉवन कार्य को अनवरत जारी रखा जा सका। इस दौरान समय≤ पर इफ्को के राज्य विपणन प्रबन्धक अभिमन्यु राय, मुख्य प्रबंधक कृषि सेवाये आर.के. नायक, मुख्य प्रबंधक विपणन यतीन्द्र तेवतिया, मुख्य प्रबंधक विपणन ए.एन. सिंह आदि ने राज्य कार्यालय से बाराबंकी आकर इस कार्य में सहभागिता करी। वही इफ्को के मुख्य क्षेत्र प्रबन्धक धर्मेन्द्र सिंह, एस.एन. त्रिपाठी व इफ्को-बाराबंकी की पूरी टीम ने अपना सहयोग प्रदान किया।

नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश

Don`t copy text!