गैर प्रांत से आये व्यक्ति क्वारेंटाइन होने के बावजूद खुलेआम घूम रहे हैं। -मानवाधिकार कार्यकर्ता ने ट्वीट करके बाराबंकी पुलिस से की शिकायत
रियाज वारिस संवाददाता-देवा, एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स
बाराबंकी। कस्बा देवा में गैर से प्रांत से कई व्यक्ति आये हैं जिनको प्रशासन द्वारा अपने घर में क्वारेंटाइन किया गया है किन्तु वह लोग कस्बे व क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा देवा में कई बाहरी लोगों को प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन किया गया है किन्तु अब वह लोग खुलेआम घूमकर प्रशासन के आदेश की धज्जिया उड़ा रहे हैं। उक्त बाहरी लोग खुलेआम बाजार में दुकान-दुकान घूमकर संक्रामण फैलाने में लगे। जिसके सम्बंध में मानवाधिकार कार्यकर्ता एस0एम0 गुलजार वारसी ने ट्वीट करके प्रशासन में इस बात की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बाराबंकी पुलिस द्वारा कहा गया है कि जल्द ही इस सम्बंध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी और दोषियों के विरूद्ध मुकदमा कायम किया जायेगा।
रियाज वारिस
संवाददाता-देवा, एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स