अहमदाबाद से आया युवक, निकला कोरोना पॉजिटिव

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। शनिवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत डमौरा में आये एक 14 वर्षीय बालक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद रविवार को भी एक 30 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने से गांव व आसपास हड़कम्प मच गया। सीएचसी बड़ागाँव से चिकित्सको की गयी टीम ने युवक को कोविड 19 हिन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया है।         बताते चले कि अभी तक कोरोना से अछूत चल रहे विकास खण्ड मसौली के बांसा एव डमौरा गांव में दो कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कोरोना पीड़ितो को हिन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डमौरा कोरोना पॉजिटिव बालक के साथ ही गये सैम्पल में आज एक अन्य 30 वर्षीय युवक की  पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि होने के बाद गांव के करीब 17 लोगो के सैम्पल लेते हुए घरो में होम क्वारंटाइन किया गया है। आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक गत 20 मई को अहमदाबाद गुजरात से आया था जिसका सैम्पल 28 मई को लिया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागाँव के प्रभारी अधीक्षक डॉ0 विनोद कुमार दोहरे, डॉ0 मनोज कुमार, पंकज कुमार, दिग्विजय सिंह, अर्जुन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने करीब चार दर्जन लोगो के सैम्पल लिये गये।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

 

 

Don`t copy text!