मुंबई । एक्टिंग के फील्ड में अपने जलवे बिखेरने वाली विद्या बालन अब प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। उन्होंने (अपनी पहली शॉर्ट फिल्म नटखट का फर्स्ट लुक शेयर किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर किया है। साथ ही लिखा कि एक कहानी सुनोगे…? बतौर प्रोड्यूसर और एक्टर मेरी पहली शॉर्ट फिल्म का फर्स्ट लुक प्रेजेंट कर रही हूं नटखट। इस पोस्टर में विद्या बालन देसी लुक में नजर आ रही हैं। वो एक बच्चे के सिर की तेल मालिश कर रही हैं। लेकिन उनका ध्यान कहीं और ही है। बता दें कि इस शार्ट फिल्म को शान व्यास ने डायरेक्ट किया है। प्रोडक्शन रोनी स्क्रूवाला और विद्या बालन का है। फिल्म का फस्ट लुक सामने आने के बाद अब फैंस ट्रेलर के इंतजार में हैं। बता दें कि विद्या बालन सिल्वर स्क्रीन पर आखिरी बार मिशन मंगल में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने तारा शिंदे का रोल अदा किया था। इसके अलावा जल्द ही वो फिल्म शकुंतला देवी में नजर आने वाली हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी जो उनकी बेटी किरदार निभाएंगी।
Related Posts