विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर का तमन्ना सुपरहीरो बनने की, इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
मुंबई । विश्व सुंदरी 2017 मानुषी छिल्लर को बड़े पर्दे पर देखने की प्रशंसक काफी बेसब्री से प्रतीक्षारत है। विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर को प्रशंसक चाहें जिस रोल में देखना चाहें मानुषी खुद किस रोल को निभाना चाहती हैं, ये उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है। मानुषी ने सुपरहीरो के रूप में अपनी एक एडिट की हुई फोटो शेयर की है। इस फोटो में मानुषी छिल्लर, वंडर वुमन के रूप में नजर आ रही हैं। ये फोटो असल में हॉलीवुड फिल्म वंडर वुमन का है, जिसमें इजरायली अभिनेत्री गेल गडोट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फोटो पर मानुषी छिल्लर का चेहरा लगाकर आर्टिस्ट स्वप्निल पवार ने इसे एडिट किया है, जो मानुषी को बहुत पसंद आया।
Related Posts