9 जुआंरियों को पुलिस ने दबोचा

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। मुखबिर की सूचना पर सफदरगंज पुलिस ने ग्राम पल्हरी स्थित बनवारी के तालाब पर जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर 52 ताश के पत्ते सहित 2880 रूपये की नगदी बरामद की। पुलिस सार्वजनिक जुआ अधिनियम का मामला दर्ज किया है।     प्रभारी निरीक्षक सन्दीप कुमार रॉय के निर्देश पर उपनिरीक्षक सौम्य जयसवाल, सुधांशु मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र चैधरी, मनोज कुमार, शौरभ कुमार, अंकित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पल्हरी स्थित बनवारी के तालाब पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे मो0 सलमान पुत्र मो0 सलीम, अयाज पुत्र पुत्तन,मेराज पुत्र अब्दुल्ला, तौफीक पुत्र नूर मो0, कलीम पुत्र आमीन, नियाज पुत्र मेराज, असरफी लाल पुत्र भगौती प्रसाद, चंद्रेश पुत्र मुन्ना, अनिल पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम पल्हरी को गिरफ्तार कर फड़ से 52 ताश के पत्ते सहित 1880 व जमातलाशी पर एक हजार की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत कारवाही की है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

 

Don`t copy text!