केरल में हथिनी की हत्या पर केंद्र सख्त

https://www.smnews24.com/?p=11764&preview=true

जावडेकर बोले- दोषियों को पकडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केरल में एक गर्भवती हथिनी की हत्या को गंभीरता से लिया है। केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति नहीं है कि जानवरों को पटाखा खिलाया जाए और उनकी हत्या की जाए। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जावडेकर ने कहा, केंद्र सरकार ने केरल में हथिनी की हत्या को बहुत ही गंभीरता से लिया है। हम मामले की गहराई से जांच और दोषियों को पकडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह भारतीय संस्कृति नहीं है कि पटाखों को खिलाया जाए और जान ली जाए। यह मामला केरल के मलप्पुरम जिले का है। 27 मई को एक गर्भवती भूखी हथिनी भोजन की तलाश में जंगल के बाहर आ गई थी। वह गांव में भटक गई। कुछ स्थानीय लोगों ने उसके साथ शरारत की और उसे अनानास में पटाखे भरकर खिला दिया। भूख से बेहाल हथिनी ने वह अनानास खा लिया और कुछ ही देर में उसके पेट के अंदर पटाखे फटने लगे। इससे उसके मुंह और जीभ में जख्म हो गया। बाद में उसने दम तोड़ दिया। इस अमानवीय घटना पर सोशल मीडिया पर लोग जबरदस्त आक्रोश जाहिर कर रहे हैं।
1.50 लाख का इनाम घोषित

केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर पूरे देश में इस घटना की निंदा हो रही है। इस अमानवीय घटना में शरारती तत्वों ने अनानास में पटाखे रखकर हथिनी को खिला दिए, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई थी। घायल हथिनी इतने दर्द में थी कि तीन दिनों तक वह कुछ खा-पी नहीं पाई और लगातार पानी में खड़ी रही। आखिर उसकी मौत हो गई। हथिनी के साथ इस अमानवीय घटना करने वालों पर इनाम रखा गया है। वाइल्ड लाइफ एसओएस एनजीओ ने अपराधियों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये देने का एलान किया है। वहीं दूसरी ओर ह्यूमेन सोसायटी इंटरनेशनल/इंडिया ने 50 हजार रुपए इनाम का ऐलान किया है।

Don`t copy text!