अहमद शहंशाह ने किया पुलिस अधीक्षक का सम्मान

बाराबंकी। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष मोहम्मद अहमद शहंशाह के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी को कोविड-19 महामारी में पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे जनपद में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए करोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लाक डाउन में प्रशासन के निर्देशों अनुसार मास्क लगाकर ही लोग घर से निकले, बिना जरूरत न घूमे, अपनी सुरक्षा स्वयं करें। प्रतिनिधिमंडल ने कार्यालय में ही क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार यादव को भी प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ,एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक को 100 मास्क भी भेंट किए। मोहम्मद अहमद शहंशाह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में महिला थाना पहुंचकर प्रभारी शमानाज सिद्दीकी व उनके पूरे स्टाफ को भी सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक हुमायूं नईम खान एडवोकेट, संतोष कुमार अवस्थी, एसएम गुलजार वारसी, साहिल, मो. जाकिर मदीना, जमाल, राशिद, मो. हनीफ, तौकीर करार आदि लोग उपस्थित रहे।

Don`t copy text!