कोरोना जागरूकता बैठक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
https://www.smnews24.com/?p=11804&preview=true
मऊनाथ भंजन। निगरानी समिति वार्ड नंबर १३ बख्तावर गंज के तत्वावधान में आज कोविड-१९ जागरूकता बैठक वार्ड सभासद विपिन सिंह की के आवास पर संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष मोहम्मद तय्यब पालकी विशिष्ट अतिथि बेलवा घाट चौकी प्रभारी सुबाष यादव और यूनिसेफ की सरोज राणा ने भाग लिया। जागरूकता बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास लिहाज रखा गया। इस बैठक में वार्ड की सभी आगनबाडी सहायिका और आशा के अतिरिक्त सफाई नायक और सफाई कर्मी तथा गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर विशेष बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोहम्मद तय्यब पालकी ने कहा कि कोरोना महामारी एक दूसरे के टच में आने की वजह से फैलती है इसलिए आवश्यकता है कि आप लोग प्रवासी मजदूरों के साथ साथ सभी लोगों से २ गज की दूरी बना कर रहे और हर वक्त अपने दोनों हाथों को धोते रहें सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और अगर बाहर से आपके इलाके में कोई आए तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को देखकर जिला प्रशासन का सहयोग करें और अपने परिवार के साथ साथ अपने मोहल्ले को पूरी तरह से सुरक्षित रखने का प्रयास करें और कोरोना से डरे नहीं बल्कि लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें। यूनिसेफ के बीएमसी सरोज राणा ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी भी प्रॉपर ट्रैकिंग की कमी उन्होंने भी कोरोना वायरस से ना डरने और एक दूसरे को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने तथा सैनिटाइजर और मास्क लगाने पर विशेष बल दिया। वार्ड सभासद विपिन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपनी एक टीम बनाई है जिसमें हमारे नगरपालिका के सफाई नायक और सफाई कर्मी के साथ-साथ आगनबाडी सहायिका और आशा को जोड़कर एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया है और हमारी कोशिश है कि जो प्रवासी मजदूर अगर हमारे इलाके में आते हैं तो उसको हम क्लियर करें कि उसके अंदर कोरोना वायरस तो नहीं है इसलिए हमने अपने क्षेत्र में बाहर से आने वालों की एक सूची तैयार की है। और हम चाहते हैं कि जो भी बाहर से मजदूर आए हैं उन सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच करा दें ताकि किसी भी तरह का शक और सुबहा न रह जाए और आने वाले लोगों के साथ-साथ उनके परिवार के लोग और मोहल्ले के लोग भी सुरक्षित रहें। ज्ञात रहे कि विपिन सिंह मऊ जिला के पहले ऐसे वार्ड सभासद हैं जिन्होंने बाहर से आने वाले मजदूरों की विस्तृत सूची तैयार की है और उन सभी की सैंपलिंग कराने की जिला प्रशासन से अपील भी की है। अंत में डा० कुद्दूस और नगरपालिका के सफाई स्पेक्टर ने भी लोगों को कोरोना महामारी से संबंधित जागरुक करते हुए दोनों हाथों को साबुन से धोने और सेनीटाइजर करने की भी अपील की है।