नीम के पेड़ मे लगी आग

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

बाराबंकी। विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुतुपुर गांव में नीम के पेड़ में अचानक लग गई, ग्रामीण आग को दैवीय चमत्कार समझकर देखने पहुंच रहे हैं। शनिवार को पेड़ में लगी आग को क्षेत्र के कुतुपुर गांव में लोग इकट्ठा होने लगे लोग इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं। पूरा, मामला कुछ और ही नजर आया। क्योंकि जिस नीम के पेड़ में आग लगी थी वह काफी जर्जर और पुराना हो गया था और गांव के लोग उस पेड़ को देवस्थान के रूप में पूजते थे, और पेड़ के पास हवन इत्यादि करते थे, शुक्रवार को गांव के लोगों द्वारा उक्त पेड़ के पास हवन किया गया था। हवन की आग पेड़ के अंदर लग गई जिससे पेड़ जलने लगा।

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

Don`t copy text!