भारत और चीन के फ़ौजियों के बीच हुई झड़प पर, राहुल गांधी का प्रधानमंत्री से सवाल, आप चुप क्यों हैं?

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख़ में भारत और चीन के फ़ौजियों के बीच हुई झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ख़ामोशी की कड़ी आलोचना की।

राहुल गांधी ने बुधवार को पूछा कि प्रधानमंत्री आख़िर भारत-चीन हिंसा पर चुप क्यों हैं?

ग़ौरतलब है कि लद्दाख़ की गालवान घाटी में भारत और चीन के फ़ौजियों में सोमवार की रात झड़प हुयी थी जिसमें 20 भारतीय फ़ौजी मारे गए। यह तादाद बढ़ सकती है क्योंकि घायल फ़ौजियों की तादाद बहुत ज़्यादा है। कई फ़ौजी रिपोर्ट मिलने तक लापता थे।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहाः “प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं? वह क्यों छिप रहे हैं? अब बहुत हो गया। हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है। चीन की हमारे फ़ौजियों को मारने की हिम्मत कैसे हुई? हमारी ज़मीन लेने की उसकी हिम्मत कैसे हुई?”

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से मंगलवार की रात को बताया कि भारतीय पक्ष द्वारा सुने गए इंटरसेप्ट के मुताबिक़, गालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में चीन के 43 फ़ौजी मारे गए व घायल हुए।

रिपोर्ट के वक़्त सीमा पर चीनी हेलिकॉप्टरों की आवाजाही बढ़ गयी थी।

Don`t copy text!