शहीद जवानों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। सोमवार को एलएसी पर देर रात्रि भारत और चीन के सैनिको के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में खूनी झड़प के दौरान शहीद हुए जवानों की याद में कांग्रेस कार्यालय बाराबंकी पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन कर कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अमर शहीद जवानों के परिवारीजन इस महान दुख को सहन कर सके यह प्रार्थना परमपिता परमेश्वर से की। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन ने प्रधानमंत्री से मांग की इस खूनी झड़प के शहीदो की शहादत व्यर्थ न जाये इसके लिये सरकार को चाहिये कि इन सैनिको की शहादत का माकूल जवाब चीन को दे तकि वह दोबारा इस प्रकार की कायराना हरकत न कर सके। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद मोहसिन राजेंद्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शमार्, कमल भल्ला, के. सी. श्रीवास्तव, सोनम वैश्य, संजीव मिश्रा, मोहम्मद आरिफ आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!