मेंथा टंकी फटने के मामले में मृतकों की संख्या हुई तीन

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। गत रविवार को जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर में मेन्था टंकी फटने से घायल हुए आधा दर्जन लोगों में से दो लोगो की मौत हो जाने से मृतको की संख्या तीन हो गयी है दुर्घटना में घायल अन्य तीनो का सिविल अस्पताल लखनऊ में इलाज चल रहा है। विदित हो कि गत रविवार को ग्राम कबीरपुर थाना जहांगीराबाद में मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनचक निवासी हंसराज की पुरानी मेन्था टँकी पिपरमिंट पेराई के दौरान फट गई थी। जिसमे रोशनचक निवासी रामसमुझ व उसका 10 वर्षीय पुत्र आकाश, लवकुश, विशाल पुत्रगण हंसराज, धर्मानन्द व कतालू के साथ पेराई कर रहे थे कि टँकी फटने से सभी लोग घायल हो गये थे जिन्हें सिविल अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया था इलाज के दौरान मंगलवार को 15 वर्षीय आकाश पुत्र रामसमुझ की मृत्यु हो गयी थी बीती रात्रि गम्भीर रूप से घायल धर्मानन्द व 10 वर्षीय कतालू की भी मृत्यु हो गयी।

पूरे गांव में मची चीख पुकार
मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम रोशनचक में टँकी फटने से हुई तीन मौतों के बाद पूरे गांव के चीख पुकार मची हुई है और इस ह्रदयविदारक घटना से पूरे गांव मातम छाया हुआ है तथा मात्र सिसकने की आवाज सुनाई दे रही हैं।

सुधीर कुमार रावत क्राइम रिपोर्टर बाराबंकी

Don`t copy text!