नई दिल्ली । लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प पर लगातार सरकार से सवाल पूछ रहे राहुल गांधी पर अब गृह मंत्री अमित शाह ने हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को इस वक्त राजनीति से ऊपर उठकर देश के साथ खड़ा होना चाहिए। अमित शाह ने लद्दाख झड़प में घायल उस पिता के वीडियो को भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी से राजनीति नहीं करने को कहा है। लद्दाख में घायल सैनिक के पिता का बयान शेयर करते हुए अमित शाह ने लिखा-एक वीर सैनिक के पिता ने राहुल गांधी को साफ संदेश दिया है। ऐसा वक्त जब पूरा देश एकजुट है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में राहुल गांधी को तुच्छ राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में साथ खड़ा होना चाहिए। इससे पहले आज सुबह ही गलवान घाटी में घायल हुए सैनिक के पिता का एक वीडियो सामने आया था। उसमें वह कहते हैं कि भारतीय सेना बहुत मजबूत है और चीन को हरा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर राहुल गांधी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
Related Posts