मंडी शुल्क के दोहरे मापदण्ड और यूज़र टैक्स को लेकर परेशान व्यापारी जलबलाये………..

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

मंडी शुल्क के दोहरे मापदण्ड और यूज़र टैक्स को लेकर परेशान व्यापारी जलबलाये,Dm कार्यालय में खूब लगाए नारे,गले की जमकर निकाली खराश,Cm को भेजा Dm के जरिये ज्ञापन

बाराबंकी- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि (पंजी) की बाराबंकी इकाई के जिलाध्यक्ष/प्रान्तीय मंत्री प्रदीप कुमार जैन एवं वरिष्ठ महामंत्री रविंनन खजांची जी के नेतृत्व में आज मंडी शुल्क और यूज़र टैक्स के नाम पर किये जा रहे व्यपारियो के उत्पीड़न पर जिलाधिकारी कार्यालय मास्क लगाकर पहुचे,पहले तो खूब नारे लगाकर गले की खराश निकालकर भौकाल टाइट किया,बाद में मुख्यमंत्री योगी के नाम का ज्ञापन डीएम को दिया जिसमे मंडी शुल्क में दोहरे मानदंड अपनाए जाने का विरोध करते हुए कहा गया मंडी द्वारा संचालित व्यापार और बाहर बिक्री किये जाने वाले सामानों पर रेट में फर्क रहता है।तेज़ तर्रार नेता प्रदीप जैन ने कहा एक समान प्रक्रिया लागू करने की मांग की जिससे व्यापारियों में भ्रम की स्थिति खत्म हो सके ,साथ ही नगर के व्यापारियों को हफ्ते में 6 दिन दुकाने खोले जाने की मांग भी रखी ,जिससे व्यापारियों और व्यापार की बिगड़ते हालात सही हो सके

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनीष निगम ने कहा कि चूंकि मंडी से खाद्य सामग्री का वितरण होता है जो हर जनमानस के लिए आवश्यक है ,अतः इसमे तुरंत सुधार की आवश्यकता हफल ,सब्जी विक्रेता के व्यापारी नेता श्री ताज बाबा राईन ने कहा कि अगर मंडी के बाहर बिकने वाली चीजो पर टैक्स नही है और मंडी से बिकने वाले सामान में टैक्स की व्यवस्था से मंडी के रजिस्टर्ड व्यापारियों का नुकसान हो रहा है
Dm आदर्श कुमार ने पूरी बात सुनी और समझी मुस्कराकर ज्ञापन लिया।इस मौके पर जिला महामंत्री हर्ष टंडन,जिला उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य ,युवा जिलामहामंत्री अंकुर जैन ,युवा जिला कोषाध्यक्ष इशांत पाठक ,नगर अध्यक्ष अंकित वैश्य, नगर महामंत्री गौरव शर्मा ,आशुतोष गुप्ता , नीरज जैस्वाल ,लखपेड़ाबाग अध्यक्ष अभिनव रस्तोगी ,आकाश रस्तोगी ,आदि लोग उपस्थित थे।

Don`t copy text!