सिद्धौर बाराबंकी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सियारा गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। कोठी थाना क्षेत्र के चियारा निवासी अंकित 25 वर्ष पुत्र रमाकांत प्रतिदिन की भात शाम को खाना खाने के बाद अपने कमरे में लेटा हुआ था सुबह परिजनों ने देखा तो अंकित का शव पड़ा हुआ था इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस है शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है कार्यवाहक थाना प्रभारी प्रदीप यादव ने बताया सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर