विद्युत विभाग की मिलीभगत से जैदपुर में धड़ल्ले से हो रही बिजली चोरी। बिजली चोरों का बिल चुकाती हैं गरीब जनता।

बाराबंकी से आलीमा शमीम की रिपोर्ट।

 

जैदपुर बाराबंकी (:आलिमा शमीम:) एक तरफ जहां प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजली विभाग में लगातार घाटे कारण बिजली बिल बकाया वसूलने के शक्ति से आदेश दिए हैं। जिसमें उन्होंने नेता मंत्री व प्रशासनिक अधिकारीयों पर भी शिकंजा कसा है। और बिजली बिल वसूली न होने पर कनेक्शन काट देने के आदेश भी जारी किए। ऐसे में नगर पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वालों का काला कारनामा उजागर करना बहुत ही आवश्यक है। बताते चलेगी अरसा करीब 15 वर्ष पहले सपा सरकार में बुनकरों को सस्ती बिजली देने का कानून लागू हुआ जिसमें पावरलूम बुनकरों को मात्र ₹80 रुपए महीना बिजली मिल रही है। जिसका फायदा कुछ होशियार किस्म के लोग प्रशासनिक अधिकारियों तथा नेताओं से मिलकर अपने घरों में पावर लूम कनेक्सन लगाकर खूब बिजली खर्च कर रहे हैं। और महीने में ₹80 चुका कर मजे मार रहे हैं। वही आम आदमी जिसको महीने के 400 से हजार रुपे तक चुकाने पड़ रहे। और बिजली भाग अपने घाटे का रोना रो रहा है। और ग़रीबों के कनेक्शन काट कर अपने अधिकारियों खुश कर रहा खानापूर्ति कर रहा है।

बताते चलें कि करीब 15 वर्ष पहले जनपद बाराबंकी के सभी बुनकर बहुल क्षेत्रों में हजारों की संख्या में सस्ती बिजली कनेक्शन दिए गए। पर जैसे-जैसे समय बढ़ता गया और पावर लूम में काम खत्म होने लगा। ऐसे में तमाम बुनकरों ने अपना पावरलूम बेचकर दूसरा बिजनेस करना शुरू कर दिया। पर उनके घरों में बिजली कनेक्शन आज भी संचालित है। इतना ही नहीं कुछ लोग तो फर्जी बुनकर कार्ड कर बनाकर अपने घरों में कूलर एसी फ्रिज हीटर आदि तमाम बिजली खर्च कर रहे हैं। और महीने के ₹80 चुका रहें हैं । ऐसा नहीं है कि बिजली चोरी की भनक विधिवत विभाग के अधिकारियों को नहीं है। इसके बदले लाइनमैन मीटर रीडर जैई की जेबें भर रही है। यदि इसकी जांच की जाए तो जनपद कस्बा जैदपुर। शहापुर। रामपुर। सफदरगंज। अहमदपुर। आदि सभी बुनकर इलाकों में हजारों की संख्या में फर्जी कनेक्शन पाए जाएंगे जो एक बिजली विभाग के मिलीभगत से चल रहे हैं।

 

Don`t copy text!