भेलसर(अयोध्या)रूदौली के मशहूर शायर मुजीब रूदौलवी को नगर कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारिक़ रूदौलवी ने बताया पूरे लॉक डाउन में कोरोना पर मेरे वालिद मुजीब रूदौलवी ने जो नज़्म लिखी और खुद पढ़ी वो लोगों में बहुत मक़बूल हुई और उनकी नज़्म देश ही नही बल्कि बाहरी मुल्कों के लोगो ने भी खूब पसंद किया।यह तीसरी सीरीज़ लॉक डाउन और मज़दूर बेसहारा भाई बहनों पर एक दर्द भरी नज़्म मेरे वालिद के दिल से निकली हुई आवाज़ अल्फ़ाज़ बन गई औऱ पूरा माहौल ग़मगीन हो गया।कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कॉर्डिनेटर अख्तर मालिक ने कहा रुदौली शरीफ एक तारीख़ी कस्बा है जहां पर मज़ाज रूदौलवी जैसे अज़ीम शायर पैदा हुए हैं।जो पूरी दुनियां में अपनी शायरी से आज हम सबके दिलों में जिंदा हैं।इस मौके पर अख्तर मलिक और अल्पसंख्यक विभाग के अयोध्या इंचार्ज अली अब्बास ज़ैदी ने मुजीब रूदौलवी को कोरोना योद्धा अवार्ड से नवाज़ कर सम्मानित किया।पीसीसी सदस्य राकेश बंसल ने कहा रुदौली में बहुत बड़े बड़े शायर हुए जिन्हों ने उर्दू अदब का नाम देश और दुनियाँ में रौशन किया पर कभी उर्दू शायरी का सौदा नही किया।मुजीब रूदौलवी ने उर्दू अदब की हिफाज़त की।श्री मुजीब रूदौलवी को सम्मानित करने वालों में अख्तर मालिक,अली अब्बास ज़ैदी,राकेश बंसल,तारिक़ रूदौलवी,अतीकुर्रहमान साफ्फु,सिराज मुस्तफ़ा,मसरूर खान,मो0 सद्दाम,मुजम्मिल खान,आसिफ,आदिल अहमद,कृष्णा कौशल,रूमान,साकिब सहित बड़ी तादात में काँग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।
Related Posts