विधायक ने रूदौली क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का अफसरों के साथ किया दौरा दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्बरेश यादव की रिपोर्ट
विधायक ने ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए मांग के अनुसार नावों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
भेलसर(अयोध्या)रूदौली तहसील क्षेत्र के बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा शुक्रवार को विधायक राम चन्द्र यादव ने उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह के साथ किया। इस दौरान उन्होंने मंहगू पुरवा,कैथी,सल्लाहपुर व अब्बुपुर गांव पहुँच कर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने अफसरों से कहा कि बाढ़ राहत प्रबंधन में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं हैं।विधायक ने बाढ़ व जलभराव से हो रही परेशानियो के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली और निदान कराने का आश्वाशन दिया।क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव के साथ उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह महंगू का पुरवा गांव के उन परिवारों से भी मिले जो कटान के किनारे रहते है।इसके अलावा नदी के पानी से चारो तरफ घिरे कैथी मांझा गांव जहाँ नाव से ही ग्रामीणों का आवागमन हो रहा है।हलाकि कि प्रशासन ने अभी चार नावें लगवाई है लेकिन ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए विधायक ने उपजिलाधिकारी को और नाव बढाने के निर्देश दिए है।इसके बाद विधायक ने रिमझिम बारिश में ही सल्लाहपुर गांव पहुँचे वंहा निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया।विधायक के पहुँचते ही वहाँ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो गए ग्रामीणों ने विधायक की प्रशंसा करते हुए कहा कि लॉक डाउन की वजह से पुल व रोड निर्माण कार्य विलंब हो गया नही तो अब तक सारी समस्या हल हो जाती।विधायक ने कहा कि जल्द ही बाढ़ की समस्याओं से लोगो को निजाद मिलेगी।विधायक ने अब्बुपुर गांव पहुचकर ग्रामीणों से बाढ़ से सम्बंधित जानकारी ली और हाल चाल जाना।जंहा ग्रामीणों ने बरई जाने वाले मार्ग को इंटरलॉकिंग कराये जाने की मांग की।जिस पर विधायक ने कहा कि लंबे अरसे से अब्बुपुर गांव के लिए रोड नही थी अब सल्लाहपुर मार्ग से अब्बुपुर गांव को जोड़ दिया गया है।वैसे ही अब्बुपुर(बंधे)से बरई गांव को जोड़ दिया जाएगा।इस दौरान उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह,तहसीलदार दिग्विजयसिंह,कानूनगो विश्वनाथ सिंह,हल्का लेखपाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष निर्मल शर्मा,ग्राम प्रधान राजेन्द्र चौरसिया,समाजसेवी जगन्नाथ यादव,सुरेंद्र यादव,विपिन यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।