सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, लोग घरों में रहे कैद

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बाराबंकी। कोरोना महामारी को लेकर दूसरे दिन भी दिखा लाक डाउन का असर। शहर के विभिन्न चैराहो पर सनाटा पसरा रहा जगह जगह पुलिस की भारी फौर्स तैनात रही। छाया चैराहे, घण्टाघर, रेलवे स्टेशन, नाका पैसार, धनोखर तालाब, निबलेट तिराहा, सतरीख नाका, बस स्टांप, पटेल तिराहे, पीरबटावन, राज कमल रोड पर पुलिस द्वारा लाउड़स्पीकर से लोगों को अपने अपने घरों पर रहने की हिदायत देते दिखे। लाक डाउन के दौरान बेवजह घुम रहे लोगों का पुलिस ने जुर्माना भी किया। उत्तर प्रदेश मे कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुखमन्त्री आदित्यनाथ ने पुरे प्रदेश भर में तीन दिन का लाँक डाउन करने का फैसला लिया है। अब ये लाॅक डाउन सप्ताह तीन लगेगा बाकी पाँच दिन दुकाने सरकारी आफिस खुलेंगे। जिसके बाद जनपद के पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द चतुर्वेदी ने जिले भर की पुलिस को सख्त आदेश का नतीजा ये रहा की पुरे जनपद भर में लाॅक डाउन का असर दिखा। बंकी नगर पंचायत मे लाँक डाउन का पालन किया गया यहाँ पर बाजारे बन्द रहे तो वहीं जैदपुर के चेयरमैन प्रतिनिधी रियाज अहमद थाना प्रभारी के साथ कस्बे मे घूम-घूमकर लोगो से अपने घरों में रहने की अपील करते नजर आये जिसका असर ये रहा की लाक डाउन का जमकर पालन किया गया कस्बे मे सन्नाटा पसरा था। देवा में भी सड़कों पर सन्नाटा दिखा और हाजी वारिस अली शह की मजार का द्वार बन्द कर दिया गया था। वहीं फतेहपुर, राम नगर, कुर्सी, दरियाबाद, टिकैतनगर, रामसनेहीघाट, असन्द्रा, हैदरगढ़, कोठी, सतरिख में लाॅक डाउन का असर दिखा।शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स

Don`t copy text!