परिवार के चार लोगों का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास का
अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी मंे बीती रात एक ही परिवार के दो मासूम बच्चो सहित दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के थाना घोसी के रहने वाले ललित किशोर गौड़ और उनकी पत्नी प्रीति व दो बच्चे प्रेम (12) और अप्रित (2) के साथ आवास विकास कालोनी में योगेन्द्र सिंह के मकान में दो वर्षों से किराये पर रह रहे थे। सुबह करीब 6 बजे दूधवाला आया और बुलाने लगा। जब काफी देर तक दरवाजा नही खुला। फिर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। वहां पर दो बच्चों और दम्पति का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि एक सुसाइड नोट टीवी से चस्पा मिला है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया है और मकान मालिक से पूछताछ भी की है।
अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स