12 बोर की आधा दर्जन जिन्दा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्बरेश यादव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)थाना मवई की पुलिस ने वृहस्पतिवार को 12 बोर की आधा दर्जन जीवित कारतूस के साथ एक युवक को ग्रिफ्तार कर शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव ने बताया कि ग्राम पकड़िया गांव के समीप एक युवक संदिग्ध अवस्था मे किसी के इन्तिजार में खड़ा था।मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव तथा सिपाही सतीश कुमार को मौके पर भेजा।पुलिस वालों को देखते ही संदिग्ध युवक एक झाड़ी में छिपने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस वालों ने उसे घेर कर दबोच लिया।जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर के आधा दर्जन जिन्दा कारतूस बरामद हुए।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्रिफ्तार युवक काशीराम पुत्र राम आधार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नौरोजोपुर बघेड़ी का रहने वाला है।पूर्व में इसके विरुद्ध जानलेवा हमला लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मवई थाने में मुकदमे दर्ज हैं।आरोपी काशी राम पर पिछले वर्ष हुए विरजन सिंह हत्याकांड में मवई चौराहा पर हुए आगजनी में शामिल होने का भी आरोप था।बताया कि पकड़ा गया युवक मनबढ़ किस्म का है यह आये दिन लोगों को धमकी देता रहता है।आरोपी को मुकदमा अपराध संख्या 313/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।

Don`t copy text!