नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर कांग्रेसियो ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज अपना दायित्व निभा पाने में सक्षम नही है। सम्पूर्ण नगर क्षेत्र की सड़के तालाब बन चुकी है नालियां बजबजा रही है, इन्दिरा मार्केट का जीना जर्जर है उस पर बना बाथरूम, शौचालय पर अतिक्रमण हो चुका है। नगर की गलियो में बिजली के तार लटक रहे है। ग्रामीण क्षेत्र से जो गांव नगरीय क्षेत्र में आये है वहां विकास शून्य के बराबर है जनता नरकीय जीवन जीने पर मजबूर है नगर के ह्नदय में स्थित कमला नेहरू पार्क जो उद्यान विभाग द्वारा संचालित है उसमें शौचालय न होने से वहां जाने वाले बुर्जग, बच्चो, महिलाओ, पुरूषो को प्रतिदिन मुश्किलो का सामना करना पडता है लेकिन नगर पालिका तथा स्थानीय प्रशासन के कान पर जूँ नही रेंग रही है। जिलाधिकारी तत्काल हस्तक्षेप करके नगरीय क्षेत्र की आवाम को इस विकट समस्याओ से आवाम को निजात दिलाने में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करे। उक्त आशय का एक ज्ञापन आज अपर जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को पे्रषित कर कांगेसजनो ने प्राथमिकता के आधार पर ज्ञापन में वर्णित समस्याो के निराकारण की माँग की नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अन्र्तगत समस्याओ से सम्बन्धित ज्ञापन प्रेषित करने वालो में मुख्यरूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, तनुज पुनिया, राजेन्द्र वर्मा, सरजू शर्मा, शबनम वारिस, विक्रान्त सैनी, मनोज यादव, मल्लिका रिजवी, जयकरन, पवन कुमार यादव आदि कांग्रेसजन थे। राज्यसभा सासंद डा. पीएल पुनिया ने नगर की समस्याओ से सम्बन्धित ज्ञापन का अवलोकन कर कांग्रेसजनो को अपने ओबरी आवास से रवाना किया। संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स

Don`t copy text!