टूटी नालियां, सड़को पर बहता पानी, ग्रामीणों की समस्या

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी। थाना क्षेत्र टिकैतनगर के बघौली प्रधान को न बीमारी का भय न गंदगी की परवाह इसी के तर्ज पर सड़क पर नालीयो का गंदा पानी बह रहा है जो ग्राम प्रधान की कार्यप्रणाली को सरेआम चुनौती देता दिखाई देता है जिन पर स्वच्छ भारत मिशन का सपना भी पूरी तरह से नाकाम है। मामला थाना क्षेत्र टिकैतनगर अन्तर्गत ग्राम बघौली का है जहाँ बीच रोड पर नालियों का गंदा पानी हर वक्त बहते हुए देखा जा सकता हैं और गड्ढे में भरा भी रहता है जिसके कारण गंदे कीटाणुओं के साथ साथ मच्छर एवं जहरीले जीव जंतुओं का खतरा भी बना रहता है वैसे अगर देखा जाए तो पास में तालाब भी है लेकिन स्थानीय निवासियों के द्वारा घूर गड्ढा सड़क किनारे लगा होने की वजह से हर वक्त गंदा पानी भरा रहता है जिसकी वजह से मोटरसाइकिल, साइकिल के साथ पैदल चलना भी मुश्किल है प्रधान की लचर कार्यप्रणाली की वजह से नालियों का निर्माण न होने से सडक पर पानी बहने से सड़क जर्जर हो गई और बड़े बड़े गड्ढे भी हो गए हैं जिसमें गिरकर तमाम लोग चोटिल भी हो चुके हैं यह दर्जनों गाँवो को जोड़ने वाला एकमात्र मुख्य मार्ग भी हैं लेकिन जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बने हुए हैं। अब देखना यह है कि जिम्मेदारो के कानों में जंू रेंगती हैं या नहीं।मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!