पॉलीथीन के खिलाफ अभियान शुरू, पहले ही दिन 69 के खिलाफ हुई कार्रवाई, 13 हजार 800 का लगाया जुर्माना
आलीमा शमीम अंसारी एसएम न्यूज24टाइम्स
भोपाल । नगर निगम ने प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पहले ही दिन करीब 69 के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निगम की लाईंग स्क्वॉड ने 13 हजार 800 रूपए स्पॉट फाईन के रूप में वसूल किए। दस नंबर मार्केट के आस-पास यह अभियान चलाया गया। इस तरह की कार्रवाई अब रोजाना होगी। अलग-अलग टीमें पूरे शहर में दुकानों और हॉट बाजारों में प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने वालों की जांच करेंगी।
निगम आयुक्त वी.एस.चौधरी कोलसानी (आई.ए.एस.) के निर्देश पर अपर आयुक्त शाश्वत मीणा के मार्गदर्शन में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी एवं पॉलीथीन फ्री सिटी के प्रभारी राजीव सक्सेना के नेतृत्व में शनिवार को लाईंग स्क्वॉड टीम ने 10 नंबर मार्केट और बिटठल मार्केट के आस-पास प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ अभियान चलाया। निगम ने करीब 69 प्रकरण बनाते हुए 13 हजार 800 रूपए स्पॉट फाईन के रूप में वसूल किए। साथ ही टीमों ने दुकानदारों को समझाईश दी कि भविष्य में दोबारा प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग न करें। स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजीव सक्सेना ने बताया कि आयुक्त श्री चौधरी के निर्देश पर अब प्रतिदिन पॉलीथीन फ्री सिटी बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में दुकानों से पॉलीथीन जप्त होने पर न्यायालय में प्रकरण बनाकर भेजा जाएगा।
Related Posts
आलीमा शमीम अंसारी एसएम न्यूज24टाइम्स