जिला ब्यूरो सगीर अमान उल्ला बाराबंकी
बाराबंकी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय उद्यम समागम तथा एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) प्रदर्शनी का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर जीआईसी ग्राउण्ड स्थित आॅडीटोरियम में किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक बैजनाथ रावत ने उद्यमियों को सम्मानित भी किया। उद्यम समागम एवं ओडीओपी प्रर्दशनी में प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थियों कोे टूलकिट वितरण किया गया, जिसमें ईरा शुक्ला, राबिया खातून, आयशा बानो, अरूणा पाण्डेय, प्रियंका वर्मा को टूलकिट उपलब्ध करायी गयी। विश्वकर्मा ज्ञान सम्मान योजना के अन्तर्गत उद्यमी सम्मानितः रामकैलाश पुत्र मैकू लाल, अनिल कुमार पुत्र भवानी सिंह, मनोज पुत्र जगजीवन, महेश पुत्र छोटेलाल, प्रखर वर्मा पुत्र संजय कुमार, मोहित सोनी पुत्र आनन्द सोनी को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अन्तर्गत सम्मानित भी किया गया। दो दिवसीय आयोजन में जनपद के ओडीओपी उत्पाद (हथकरघा), प्रदेश के अन्य जनपदों के ओडीओपी उत्पादों के साथ-साथ एम.एस.एम.ई. सेक्टर की इकाईयों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित एमएसएमई सेक्टर के विकास से सम्बन्धित विभिन्न योजनायें एवं प्रदेश के समावेशी आर्थिक विकास तथा रोजगार सृजन में उनकी भूमिका, जनपद में विदेश व्यापार के माध्यम से रोजगार सृजन की सम्भावनायें, अवसर एवं चुनौतियां सहित विभिन्न विषयों पर तकनीकी सत्रों का आयोजन तथा उद्योग विभाग व अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। उक्त आयोजन में जनपद बाराबंकी के औद्योगिक विकास, निवेश, रोजगार एवं सी.एस.आर. के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु विशिष्ट उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाएगा एवं विभागीय योजनाओं के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को चेक/टूलकिट्स एवं प्रशस्ति पत्रों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबन्धक उद्योग सुजात सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता विधायक हैदरगढ़ बैजनाथ रावत, उपायुक्त उद्योग उमेश चन्द्र, सहायक आयुक्त उद्योग शिवानी सिंह, सहित सम्बन्धित अधिकारी व उद्योग विभाग समस्त स्टाफ व भारी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे।
Related Posts