पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव दुष्यंत सिंह चंदेल व जिला प्रभारी मो जफर अंसारी के नेतृत्व में प्रतिपक्ष के राजनीतिज्ञों के उत्पीड़न के संबंध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से मांग की कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जब से सत्ता में आई है उसी समय से विपक्ष की आवाज दबा कर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास जारी है इसी क्रम में विपक्ष के नेताओं पर राजनीतिक द्वेष से फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर उन्हें जेल भेज कर राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की लालसा में लोकतंत्र का गला घोटने का काम किया जा रहा है। पीस पार्टी मांग करती है कि राजनीतिक द्वेष में विपक्षी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की गई संवैधानिक और लोकतांत्रिक कार्रवाई को निरस्त कर उनके मुकदमे वापस लिए जाएं और उन्हें तत्काल जेलों से रिहा किया जाए जिससे लोकतंत्र की गरिमा कायम रह सके पीस पार्टी हमेशा न्याय के लिए संघर्ष करती रहेगी और प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए हम संघर्ष करते रहेंगे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव दुष्यंत सिंह चंदेल, मो. जफर अंसारी, संदीप बाल्मीकि, मौलाना सलीम उल्ला, मो. इमरान कुरेशी, मो. रिजवान उपस्थित रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

 

Don`t copy text!