आलिमा शमीम
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अवैध तस्करों के विरुद्ध व अपराध के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक (उत्तरी) के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, बाराबंकी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर प्रदीप कुमार झा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त विजय कुमार पुत्र लल्ला निवासी टेड़वा थाना बड्डूपुर बाराबंकी निवासी को गुटवन पुरवा मोड़ वहद क्षेत्र कस्बा फतेहपुर करीब सुबह 8रू35 पर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त की जामा तलाशी के दौरान एक अदत्त देशी तमंचा वह 2 अदत्त जिंदा कारतूस बरामद किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना फतेहपुर पर म०अ०स०297/19 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट12/19 धारा 3/5/8 व 22/19 गोवध निवारण थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को गुठवन पुरवा मोड़ के पास वहद थाना फतेहपुर से समय सुबह करीब 9 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना फतेहपुर पर मु.अ.सं. 297/19 धारा 3(1)गैगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर भेजा गया जेल। संयुक्त पुलिस टीम मे शामिल प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार झा सिंह उप निरीक्षक ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह कस्बा इंचार्ज डी पी सिंह कांस्टेबल सुभाष चंद्र अतुल कुमार अरुण कुमार सतीश कुमार आदि टीम ने मिलकर सराहनीय कार्य को दिया अंजाम।
Related Posts