मुंबई । लगता है एकता कपूर के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं….. सुशांत की मौत के बाद लोगों का उनके प्रति गुस्सा अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब एक गायक ने सेना का अपमान करने के आरोप के साथ एकता कपूर और उनके प्रोडक्शन पर केस दायर कर दिया है। बालाजी प्रोडक्शन की मालिक एकता कपूर और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाले पंजाबी गायक बलजीत सिंह हैं। अमृतसर की सीजेएम कोर्ट में पंजाबी गायक बलजीत सिंह ने दर्ज कराया है केस, अभी सुनवाई तय नहीं हुई। शिकायतकर्ता ने एकता कपूर के इस सीरियल पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग और हिंदू संगठनों से आह्वान कियागायक का आरोप है कि एकता कपूर ने एक वेब सीरीज के माध्यम से भारतीय सेना का मजाक उड़ाया है। एडवोकेट प्रकाश दीप कौर ने बताया कि उनके मुवक्किल गायक सिंह बलजीत ने एकता कपूर, उनके पिता जितेंद्र कपूर और महासभा कपूर के खिलाफ मजीठा रोड थाने में एक शिकायत भी दी हैस शिकायतकर्ता बलजीत का कहना है कि बालाजी का अर्थ श्री हनुमान जी है और इस नाम के बैनर तले भारतीय सेना पर अश्लील वेब सीरीज तैयार किया जाना बेहद शर्मनाक हैस इसे देश का कोई भी नागरिक बर्दाश्त नहीं कर सकता।इस बारे में बलजीत सिंह और उनकी वकील प्रकाश कौर का कहना है कि एकता कपूर के खिलाफ यह मुकद्दमा उन्होंने कई आर्मी ऑफिसर से बात करने के बाद दायर किया है। अमृतसर के कोर्ट में केस रजिस्टर हो जाने से अब एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गायक बलजीत सिंह ने एकता कपूर के इस सीरियल पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है। साथ ही हिंदू संगठनों से आह्वान किया है कि एकता प्रोडक्शन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।
Related Posts