पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य को रोकवाने के लिए ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन। ग्रामीणों में जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह को पत्र लिखकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नीचे से नाला बनवाने की मांग की है। बरसात के दौरान दर्जनों गावों का पानी गांव के समीप छोटे नाले से होकर बड़े नाले में गिरता था लेकिन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनने से नाला पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।जिससे नाराज ग्रामीणों ने एक्सप्रेस वे पहुंच कर हंगामा काटना शुरू कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि दर्जनों गांवों से होकर आए हुए नाले को ठेकेदार के द्वारा बंद किया जा रहा है जिससे बरसात के दिनों में किसानों के खेतों में पानी का अधिक भराव हो जाता है फसल पूरी तरह नष्ट हो जाती है और तो और अगर नाला बंद कर दिया गया तो खेतो से लेकर गांव के घरों तक पानी का भराव हो जाता है जिससे नाराज होकर दर्जनों गांवों के किसानों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करने लगे और हो रहे पूर्वांचल निर्माण कार्य को रुकवा दिया। वहीं ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी बाराबंकी को एक पत्र लिखा है जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नीचे से नाला बनवाने की मांग की गई है।
मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट