योगी जी के गढ़ा मुक्त सड़को के दावों की खुल रही पोल

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24

बाराबंकी से फतेहपुर और फतेहपुर से रामपुर मथुरा रोड पर आने जाने वालों को जान पर खेल कर अपने ठिकाने पर जाने के लिए होना पड़ता है मजबूर जी हां बात कर रहे हैं बाराबंकी से फतेहपुर जाने वाले मार्ग की जिस पर रोज़ाना सैकड़ो लोग अपने निजी औऱ सरकारी वाहनों के ज़रिए आते जाते हैं मगर महीनों से टूटी हुई सड़कों पर चलना अपनी जान को जोखिम में डालने से कम नहीं वहीं दूसरी तरफ यही हाल फतेहपुर से रामपुर मथुरा जाने वाली सड़क का है जो पूरी तरह गड्ढो में बदल चुकी है उस पर सोने पर सुहागा छुट्टा जानवरों की चारागाह बने गरीब किसानों के खेत हैं जिनको बाकायदा ये जानवर नुकसान पहुंचाने के बाद टूटी हुई सड़को पर बैठ जाते हैं जिसके चलते रात में चलने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों की जान जोखिम में है आस पास ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कराई जाए और छुट्टा जानवरों से मुक्ति दिलाई जाय ।

अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24

Don`t copy text!