!!.बुंदेलखंड की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए निकाली पवई क्षेत्र में कावड़ यात्रा: भाजयुमो महामंत्री कान्हू राजा (महंगवा) ने किया यात्रा का आगाज़, मंदिरों में की पूजा.!!
बुंदेलखंड अंचल की सुख, समृद्धि और शांति के लिए पन्ना जिले की पवई विधानसभा क्षेत्र में विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई l कावड़ यात्रा का आगाज़ भारतीय जनता युवा मोर्चा के पन्ना जिले के महामंत्री एवं नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के पन्ना जिले के प्रतिनिधि कान्हू राजा (मंहगवा ) द्वारा निकाली गई l यह कावड़ यात्रा पवई नगर में बाबा कैलाशी धाम कलेयन से पवई के प्रमुख मार्गो से होती हुई बिरसिंहपुर धाम पहुंची l जहां सर्वेश्वर नाथ का जलाभिषेक कर प्रसाद वितरण किया गया l क्षेत्र की खुशहाली एवं शांति के लिए इस यात्रा का जनमानस ने तहे दिल से स्वागत किया l क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित दिग्गजों ने पहुंचकर जनमानस से मुलाकात की l मंदिरों में पूजा की l यात्रा के आयोजक भाजयुमो महामंत्री कान्हू राजा (महंगवा) ने बताया कि क्षेत्रीय धार्मिक आयोजन और यात्राएं कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना करेंगे l