बाराबंकी। मो. सईद मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी लखनऊ के द्वारा शहर के मखदूम पुर वार्ड के अन्तर्गत श्रीराम वाटिका में कोरोना जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को इस बीमारी के चलते जागरूक किया गया। सोसायटी द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने कहा कि इस बीमारी से लड़ाई लड़ने के लिए सभी लोगो को एकजुट होकर लड़ना होगा तभी इससे जंग जीती जा सकती है। विधायक धर्मराज ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए दो गज शारीरिक दूरी,वा मास्क, की भूमिका अति महत्वपूर्ण है इसलिए आम जन को जागरूक होते हुए अपनी रक्षा के लिए मास्क पहनने, हाथ धोने, व दो गज शारीरिक दूरी बनाए रखना चाहिए और दूसरो को प्रेरित करना चाहिए। विधायक श्री यादव ने सोसायटी की सचिव शाहिस्ता अख्तर का और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तहत मानव सेवा में अपनी जिम्मेदारी समझकर लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है वह अति सरहनीय है। इस अवसर पर सहिस्ता अख्तर, धर्मेन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य प्रति, छाया पटेल सभासद, लल्ला यादव सभासद, विपिन सिंह, बाबुल मिश्रा, हिमांशु वर्मा विक्की, अमित यादव आनंद, जसवंत यादव, वीरेंद्र यादव, मा.े युसुफ अब्दुल्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।
Related Posts