बाराबंकी। भाजपा ने केन्द्र की सत्ता के 6 वर्षो में देश की आवाम की भावनाओ से खेलने का काम किया है। इन वर्षो में भाजपा ने गरीब किसानो और मजदूरो से किया गया एक भी अपना वादा पूरा नही किया। उक्त उद््गार राज्यसभा सांसद डा. पीएल पुनिया ने विकास खण्ड मसौली के ग्राम देवकलिया के स्कूल मे वृृक्षारोपण करने के पश्चात आयेाजित ग्रामीण किसान चैपाल में व्यक्त किये, चैपाल मे सांसद श्री पुनिया के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कपिल वर्मा तथा तनुज पुनिया मुख्यरूप से मौजूद थे। राज्यसभा सांसद डा. पीएल पुनिया ने कहा कि आज सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में अपराधियो का राज है। अपराधियो के दिल से सरकार और पुलिस का डर निकल गया है, ऐसे में एक तरफ जहां अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे है वही दूसरी तरफ कोरोना महामारी ने अपना व्यापक रूप फैलाकर आवाम की जिन्दगी से खेल रही है। भाजपा सरकार अपराध तथा कोरोना महामारी पर रोक लगाने में असफल साबित हो रही है। मुख्यमंत्री के गृृह जनपद में फिरौती के लिये मासूम की हत्या ने कानून के राज की दुहाई देने वालो की पोल खोल कर रख दी है। आज कांग्रेसजनो की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह स्वयं अपने को कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रखते हुये अपने गांवो के दरवाजे-दरवाजे कोरोना महामारी से बचने के उपाय, भाजपा सरकार की मनामनी तथा असफलताओ से अवगत कराकर अगले विधान सभा चुनाव में भाजपा सरकार की विदाई कराने में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करे। ग्रामीण किसान चैपाल में मुख्यरूप से कपिल देव वर्मा, तनुज पुनिया, राजेन्द्र वर्मा, विशाल वर्मा ने अपने विचार रखे तथा प्रेमचन्द्र वर्मा, शिव विशाल वर्मा, नौमी लाल, दिलीप वर्मा, हरिशंकर पटेल, वीरेन्द्र कुमार, अभिषेक वर्मा, महेन्द्रपाल वर्मा सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीण तथा किसान मौजूद थे।
Related Posts