आज कोर्ट में पेश हुए चीनी कंपनी अलीबाबा के वकील, अब 11 अगस्त को होगी सुनवाई

आज कोर्ट के कहने पर बचाव पक्ष के वकीलों ने अलीबाबा कंपनी में बात की और फिर लंच के बाद दोबारा सुनवाई शुरू होने पर 5 और पार्टियों की तरफ से कोर्ट में वकील पेश हुए. इसमें जैक मा, अलीबाबा कंपनी, अलीबाबा कंपनी के मौजूदा चैयरमेन डेनियल जियांग, यूसी ब्राउजर के फाउंडर और तत्कालीन डायरेक्टर ही शाओपेंग और कंपनी के मौजूदा डायरेक्टर यू योंगफू के नाम शामिल हैं.

सुनवाई में 10 बचाव पक्ष के वकीलों ने बाकी पांच पार्टियों की तरफ से कोर्ट में प्रतिनिधि न होने की बात कही, जिनमें यूसी वेब इंडिया की एचआर मैनेजर आकांक्षा भाटिया, यूसी वेब सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड, यूसी वेब इंक, यूसी मोबाइल न्यू वर्ल्ड लिमिटेड, यूसी मोबाइल इंटरनेशनल लिमिटेड के नाम शामिल हैं. कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीफ 11 अगस्त रखी है. शिकायतकर्ता की ओर से कोर्ट से यूसी वेब की भारत में प्रॉपर्टी पर स्थगन आदेश की मांग वाली अर्जी पर कोर्ट 11 अगस्त को सुनवाई करेगा.

Don`t copy text!