तंसरामाल में आंधी- तूफ़ान से मक्के की खेती को व्यापक नुकसान

शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

मोहखेड:-तहसील मोहखेड में अचानक आये तेज आंधी व तूफ़ान से सैंकडो हेक्टेयर जमीन पर लगे मक्के की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है. इतने बड़े बड़े पैमाने पर मक्के की फसल के बर्बाद होने से किसान चिंतित है। किसान व्यापक स्तर पर मक्के की खेती करते हैं । इन किसानों की आर्थिक आय का स्त्रोत मक्के की खेती है. इस वर्ष भी यहाँ की किसान हजारों हेक्क्टेयर जमीन पर मक्के की खेती की थी। रविवार रात आये आंधी तूफ़ान ने खेतों में लगे मक्के की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। यहाँ के किसानों ने बताया कि आंधी – तूफ़ान से मक्के की खेती को हुए नुकसान के बारे में ब्लॉक अधिकारी को जानकारी दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से यदि मुआवजा नहीं मिला तो वह लोग पूरी तरह कंगाल हो जाएंगे.किसानों ने बताया कि आंधी तूफान से खेतों में लगे मक्के के पौधे टूटकर नीचे गिर पड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस समय मक्के के पौधे में फसल लगनी शुरू ही हुई थी कि तेज आंधी और बरसात ने उन्हें बर्बाद ,कर दिया। किसानों ने कहा कि भारी आंधी व तूफान से उनके फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है इस वजह से किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने ब्लॉक प्रशासन को तूफ़ान से उन्हें हुए नुकसान के बारे में बताया गया है। हालांकि अब तक कृषि विभाग व राजस्व विभाग द्वारा किसानों की नुकसानी को लेकर किसी प्रकार कोई जायजा नही लिया.

Don`t copy text!