मसौली, बाराबंकी। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार क्षेत्र के विभिन्न गांवों एव कस्बों में परंपरागत रूप से मनाया गया सगी व मुंह बोली बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र के दो धागे बांधकर भाई-बहन के प्रेम को पुष्ट कर दिया। रक्षाबंधन त्यौहार पर सैकड़ों किलोमीटर चल करके सगी व मुंह बोली बहनों ने अपने भाइयों के यहां पहुंचकर रोली चंदन हल्दी अच्छत आदि से अपने भाइयों के टीका लगाकर उनकी कलाई में रक्षा सूत्र के दो धागे बांधकर उनकी सुख समृद्धि व लंबी उम्र की कामना किया। वही भाइयों ने अपनी बहनों को यथा शक्ति उपहार आदि देकर उनकी जीवन पर्यंत रक्षा किए जाने का वचन दिया। कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी शनिवार एव रविवार के लॉकडाउन के कारण जहाँ बाजारों में सन्नाटा रहा वही रविवार को रात्रि से चैराहों एव बाजारों में मिठाइयों एव राखी की दुकानें सज गयी और शाम होते ही दुकानों से मिठाईयां खत्म हो गयी और लोग मिठाई के लिए भटकते देखे गये। त्यौहार में अमन चैन बना रहे जिसके लिए थाना मसौली प्रभारी निरीक्षक राघवेंन्द्र प्रताप रावत पुलिस फोर्स के साथ गस्त पर मुस्तैद रहे।
Related Posts