करंट की चपेट में आकर भैंस की मौत

मसौली बाराबंकी। सोमवार की देर शाम ग्राम बड़ागाँव में बिजली पोल के स्पोर्ट वायर में उतरे करंट की चपेट में आने से एक पशुपालक की कीमती भैंस की मौत हो गई। पशुपालक ने घटना की सूचना थाना मसौली में दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतक भैंस का पोस्टमार्टम कराया है। सोमवार को करीब तीन बजे ग्राम बड़ागाँव के मोहल्ला पूरब टोला निवासी सुरेश चन्द्र पुत्र राम खेलावन यादव अपनी भैंसों को चरा कर घर वापस आ रहे थे कि पुराने अस्पताल के निकट लगे विद्युत पोल के स्पोर्ट वायर में उतरे करन्ट की चपेट में आ गयी जिससे उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गयी। भक्तभोगी पशुपालक का कहना है कि भैंस के मरने से करीब 50 हजार रुपये की क्षति हुई है। मसौली पुलिस ने इत्तफाकिया मुकदमा दर्ज कर पशु चिकित्सालय मसौली के पशु चिकित्सा अधिकारी से पोस्टमार्टम कराया है।

Don`t copy text!