मैं सिर्फ नेपोटिज्म के चलते नहीं टिक पातीः करीना

मुम्बई। नेपोटिज्म डिबेट में अब करीना कपूर खान का भी बयान सामने आ गया है। खुद को नेपोटिस्टिक स्टार का तमगा मिलने पर बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन मानी जाने वाली अदाकारा करीना कपूर खान ने पहली बार इस बारे में बात की है। हाल ही में करीना कपूर खान ने एक इंटरव्यू में अपने अनुभवों और फिल्मी सफर के बारे में बात की और ये भी बताया कि फिल्मी घराने से संबंध रखना आपकी मुश्किलों को कितना कम कर देता है। करीना कपूर खान ने इस बातचीत में बताया है फिल्म जगत में आप सिर्फ नेपोटिज्म के भरोसे नहीं टिक सकते। उन्होंने कहा कि बिना इस मामले की बड़ी तस्वीर को जाने हर कोई नेपोटिज्म पर निशाना साध रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर खान ने कहा, ‘21 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में मैं सिर्फ नेपोटिज्म के चलते नहीं टिक पाती। यह संभव नहीं है। मैं उन सुपरस्टार्स के बच्चों की एक लंबी लिस्ट बना सकती हूं जो ये नहीं कर पाए।’ करीना ने साफ कहा कि एक डॉक्टर का बच्चा जाहिर तौर पर अपने पेरेंट्स की तरह ही बनना चाहेगा। इतना ही नहीं करीना कपूर खान ने फिल्मी दुनिया में अपने स्ट्रग्ल पर भी खुलकर बात की है। उन्होंने माना कि कपूर खानदान से आने पर उन्हें प्राथमिकताएं मिली है। लेकिन इसके बावजूद खुद को साबित करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है। करीना ने कहा उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने जो कुछ भी पाया है वो सिर्फ कपूर परिवार का टैग होने की वजह से मिला है। बेबो ने बताया, ‘यह अजीब लग सकता है लेकिन शायद मेरा संघर्ष वहीं है। मेरा संघर्ष आपको उतना दिलचस्प नहीं लगेगा, जितना किसी उस स्ट्रग्लर का लगेगा जो जेब में 10 रुपये लेकर मुंबई आया हो। हां मैंने वो संघर्ष नहीं किया लेकिन इसके लिए दुखी नहीं हो सकती।

Don`t copy text!