मसौली बाराबंकी। ब्लाक संसाधन केन्द्र बड़ागाँव मसौली में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक एव शिक्षिकाओं के चल रहे मिशन प्रेरणा ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह, आधारशिला के ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का समापन ब्लाक मेंटर अभिसारिका वर्मा द्वारा किया गया। समापन अवसर पर वेविनार के जरिये शिक्षक एव शिक्षिकाओं से रूबरू होते हुए खण्ड़ शिक्षा अधिकारी उदयमणि पटेल ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है कि हमारे शिक्षक लॉकडाउन के समय भी अपने शिक्षण संवर्धन के लिए प्रयत्नशील हैं ,और वह लॉक डाउन की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में आए इस संकट की घड़ी में भी अपने को अपडेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिशन प्रेरणा बेहतर प्रयास है जिससे बच्चो को उत्तम शिक्षा मिल सकेगी। बीईओ ने नामांकन प्रक्रिया पर जोर देते हुए कहा कि कोविड 19 के तहत 76 दिवस की कन्वर्जन कास्ट बच्चो के खातों में प्रेषित करने के निर्देश दिये। एक पखवाड़े तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र 563 शिक्षक, प्रेरक एव शिक्षा मित्रों को प्रिशिक्षित किया गया। राज्य सन्दर्भ समूह सदस्य अवधेश कुमार पाण्डेय ने प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका के सम्बन्ध में जानकारी दी एआरपी सचिन वर्मा, एकता मिश्रा, विवेक कुमार गुप्ता, धीरेन्द्र कुमार ने ध्यानाकर्षण शिक्षण संग्रह पर परिचर्चा की। जिला शिक्षा एव प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर एव जिला समन्वयक प्रशिक्षण एसआरजी की देखरेख में सम्पन हुआ।अब्दुल मुईद सिटी-रिपोर्टर (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)
Related Posts