बाराबंकी। खुशी उल्लास उमंग के हर मौके पर तथा यादगार छण के अवसर पर पर्यावरण सैनिक वृक्षारोपण करते हैं। इसीक्रम में जीवन के 43 बरस पूर्ण होने पर ग्रीन गैंग/पर्यावरण सेना के मुख्य लेखा प्रभारी सदानन्द वर्मा ने तुलसी के 43 पौध वितरित किये।
मंगलवार को पर्यावरण सैनिक सदानन्द ने अपने जन्मदिन पर सबसे पहले अपने घर पर गमले में चांदनी के पेड़ लगाया। इसके बाद स्थानीय मोहन लाल डिग्री कालेज में सहजन का पेड़ रोपा। फिर निकल पड़े तुलसी के 43 पेड़ लेकर वितरण के लिए। अपने मित्रों परिचितों के द्वार द्वार जाकर तुलसी के पौध लड्डू की तरह भेंट किये।
सदानन्द ने बताया कि धरती पर हरियाली बढ़ाने से अधिक महत्वपूर्ण अभियान कोई हो ही नही सकता।
जन्मदिन की बधाई देने वालो में प्रदीप सारंग, हरिप्रसाद वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, अनुपम वर्मा, अब्दुल खालिक, मुकेश सहित सैकड़ों लोग रहे हैं।
Related Posts