पांच दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव नहर से हुआ बरामद

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्बरेश यादव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के पचलो गांव से लगभग 5 दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव शारदा सहायक नहर से बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के पचलो गांव से शनिवार को महबूब हसन पुत्र मोहम्मद हुसैन अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नही लग पाया।थक हार कर परिजनों ने युवक के गुमशुदगी की तहरीर पटरंगा थाने में दी थी। जिसके बाद पटरंगा पुलिस द्वारा लापता युवक की तलाश की जा रही थी।
वहीं परिजनों की माने तो उनके मोबाइल पर युवक के गायब होने के दो दिन बाद एक मैसेज प्राप्त हुआ था जिसमे लिखा था कि मैं लखनऊ में हूँ तथा यहां मेरी जान को खतरा है जिसकी सूचना परिजनों ने थाने में जाकर दी थी लेकिन फिर भी पुलिस सक्रिय नही हो पाई और इस तरह की घटना घटित हो गयी।लापता हुए युवक का शव बुधवार की दोपहर ग्रामीणों ने शारदा सहायक नहर में बहता देख पुलिस को सूचित किया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से परिजनों की मौजूदगी में शव को नहर से बाहर निकलवाया।परिजनों द्वारा शव की पहचान 5 दिन पूर्व गायब हुए महबूब हसन के रूप में की।इस संबंध में पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव की पहचान पचलो निवासी महबूब हसन के रूप में हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जांच की जा रही है।

पुलिस ने दिखाई दरियादिली

हल्का दरोगा अमरनाथ यादव व कांस्टेबल राम किशुन यादव ने नहर मे कूद कर शव को रस्सी के सहारे बाहर निकाला।जबकि शव काफी बदबू कर रहा था।नहर में पानी का बहाव भी काफी तेज था अपनी जान को जोखिम में डालकर शव को बाहर निकाला।पुलिस इस कार्य की लोगो ने खूब सराहना की है।

 

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

 

खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

व्हाट्सएप नंबर 9415526500

Don`t copy text!