क़तर ने ईरान विरोधी फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद के बयान से ख़ुद को अलग कर लिया

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

क़तर के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद द्वारा ईरान पर हथियारों के प्रतिबंध के संबंध में जारी किया गया बयान, इस संगठन के सभी सदस्यों का पक्ष नहीं है।

 

अल-जज़ीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, आतंकवाद से मुक़ाबले के लिए क़तरी विदेश मंत्री के विशेष प्रतिनिधि मुतलक़ बिन माजिद अल-क़हतानी ने फ़ार्स खाड़ी सहयोग परिषद द्वारा ईरान के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र के हथियारों के प्रतिबंधों को आगे बढ़ाए जाने की मांग पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहाः इस परिषद का पक्ष उस वक़्त सामने रखा जाता है, जब उसके विदेश मंत्रियों की बैठक में उसे संयुक्त रूप से सामने रखा जाता है, केवल इस परिषद के महासचिव द्वारा बयान जारी करना, परिषद का पक्ष नहीं कहलाएगा।अल-क़हतानी का कहना था कि ईरान विरोधी प्रतिबंधों का कोई नतीजा नहीं निकलेगा और इससे जारी संकटों के समाधान में कोई मदद नहीं मिलेगी।

Don`t copy text!