समाजसेवी की मौत से शोक में डूबा क्षेत्र शिक्षा का दिया जलाकर स्वयं बुझ गए कल्याण

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

त्रिलोकपुर, बाराबंकी। कल्याण चंद्र जैन हमारे समाज के एक समृद्ध सामाजिक संपदा थे। त्रिलोकपुर क्षेत्र के एक सुलझे हुए समाजसेवी के रूप में उनकी पहचान थी। वह शहर के एक बड़े व्यापारी भी है उनकी मौत से इलाके के एक बेहतर समाजसेवी को खो दिया है। जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया ये बातें शुक्रवार को आयोजित शोक सभा मे संवेदनाएं व्यक्त करते हुए संभ्रांत जनो ने कही। प्रधानाध्यापक डाक्टर नन्हे सिंह, जैन नरसिंह होम के डॉक्टर विनय जैन, पूर्व प्रधानाध्याक केदारनाथ पांडे, जेबी सिंह, ने कहा कि शैक्षिक दृष्टि से अति पिछड़े कस्बा त्रिलोकपुर में समाज के सर्वाधिक प्रतिष्ठित बीपी शुक्ला इंटर कालेज सींच का शिक्षा का सबसे बड़ा सुविधाजनक मंदिर को देकर बहुत आगे बढ़ाया। जिसमे आज करीब 22 सौ बच्चे शिक्षा हासिल कर रहे है। कहा कल्याण चंद्र जैन के पिता स्वर्गीय राजमल जी अब उनके बेटे सुनील जैन समाजिक कार्यो में पीढ़ियों से लगे है। गरीबो की मदद करना इनके परिवार प्राथमिकता रही है।

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।  खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

 

 

 

Don`t copy text!