9 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाना चाहिये: राजनाथ शर्मा राजनाथ शर्मा उपवास पर आज

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

बाराबंकी। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा अगस्त क्रांति दिवस 9 अगस्त से एक सप्ताह के कार्यक्रम की 9 अगस्त को ही भारत का स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाना चाहिये। क्योंकि 15 अगस्त को कोई ऐतिहासिक महत्व नही है। केवल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और उनके दोस्त लार्ड माउन ब्रिटेन की दोस्ती का हाथ मिलउव्वल का दिन था। उपरोक्त सप्ताह के छठें दिन हिन्दी सहित भारतीय भाषाओं के प्रोत्साहन पर एक विशिष्ट गोष्ठी का आयोजन किया गया कि हिन्दी के बाद उर्द और अन्य भारतीय भाषाएं जैसे तमिल, तेलगू, मलयालम तथा मराठी पंजाबी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं को शिक्षा क्षेत्र में बल दिये जाने पर गोष्ठी में अपने विचार गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं सप्ताह के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने व्यक्त की। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद अशोक शुक्ला ने कहा कि हम मातृ भाषा जो पैदा होते ही हम बोलने लगते हैं उसके पढ़ने लिखने में हमारा अधिक विकास हो सकता है। गोष्ठी का संचालन करते हुए अधिवक्ता हुमायूं नईम खां ने कहा कि देश में चले देशी जुबान जिससे देश की युवा पीढ़़ी विकास के रास्ते पर जा सके और न्याय व्यवस्था अपनी भाषा में होने पर आम आदमी उसको समझ सकता है। वरिष्ठ चिकित्सक डा. सीएम मिश्रा ने कहा कि आज दुनिया के विकासशील देश अपनी मातृ भाषा एवं देशी भाषा का उपयोग करके ही विकास के रास्ते पर पहुंचे। अंग्रेजी केवल उन राज्यों की भाषा है जो ब्रिटिश सरकार के गुलाम रहे हैं। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि समारोह के अन्तिम दिन 15 अगस्त को गांधी भवन में झण्डा रोहण के बाद वह व्यक्तिगत रुप से उपवास शुरु करेंगे और संध्या काल में झण्डा उतारने तक उपवास रुपी धरने पर रहेंगे। उन्होने यह भी बताया कि डा. लोहिया सदस्य लोकसभा के लोकसभा में पहुंचने से पहले हिन्दी में सदस्य आम तौर से भाषण नही करते थे जिससे संसद भारतीय भाषाओं का उचित प्रतिनिधित्व नही हो रहा था ऐसा केवल नेहरु के प्रभाव के कारण हो रहा था। डा. लोहिया के पहुंचने के बाद सदन में उूर्द हिन्दी और भारतीय भाषाओं के वक्तव्य की व्यवस्था हुई। गोष्ठी में दिल्ली के समाजवादी रिजवान रजा, श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार एवं अनिल त्रिपाठी ने गोष्ठी में रुचि ली। गोष्ठी में मुख्य रुप से मृत्युंजय शर्मा, विनय सिंह, रवि प्रताप सिंह, मनीष सिंह, अनिल यादव, लवकुश शरण आनन्द, अदीब किदवाई आदि मौजूद रहे।

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।  खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

Don`t copy text!