वीडियों कांफ्रेसिंग में सांसद ने उठाये कई मुद्दे

बाराबंकी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बाढ़ की स्थिति एवं बाढ़ प्रबंधन के सम्बन्ध में आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग में जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा तहसील सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत तपेसिपाह के मजरे कोरिनपुरवा से सम्बन्धित मुद्दा उठाया है। जिसमे उक्त गाँव के 10 घर बाढ़ में कट कर (घाघरा ) सरयू नदी में समा गए थे और अब पूरा का पूरा गाँव कटने की कगार पर है इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री द्वारा सांसद की बात को दृष्टिगत रखते हुए विस्थापित परिवारों को कही अन्य स्थान पर बसाने हेतु पत्रावली तैय्यार करके भेजने का निर्देश जिलाधिकारी बाराबंकी को दिया था। ज्ञात हो कि पूर्व में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा एक ग्राम पंचायत के लोगों को विशेष परिस्थितियों में दूसरी ग्राम पंचायत में भूमि आवंटित करके बसाया जा सकता था। लेकिन पूर्व में सरकार ने इस व्यवस्था को रद्द कर दिया है । इसीलिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने विस्थापित परिवारों गांवों को दुसरे ग्राम पंचायत में बसाने हेतु जिलाधिकारी को पत्रावली तैय्यार करके शासन को भेजने के निर्देश दिए है। सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के प्रयासों से यह आदेश पारित हो जाएगा, जिससे बाढ़ क्षेत्र के दर्जनों प्रभावित गाँव के लोगों को आवासीय भूमि उपलब्ध हो जाएगी।

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।  खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

 

Don`t copy text!